माफियाओं का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, धनबाद में जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल अभी बुधन मंडल की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नही और बाघमारा, बाल -बाल बचे सुरज आंफिस में घुस कर बचाई जान। सुरज महतो ने दीप नारायण सिंह पर लगाया हत्या करने का आरोप। विधानसभा का चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है बाघमारा विधानसभा का पारा तेजी से चढता जा रहा है। बाघमारा विधानसभा में खूनी संघर्ष का इतिहास पुराना रहा है । विधानसभा का तारीख का ऐलान होने से पूर्व जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो पर जानलेवा हमला किया गया ।इस बात का खुलासा करते हुए सुरज ने कहा जदयू के प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह उनकी हत्या करने के लिए गोली चलाया। सुरज
ने अपने प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाकर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विरोधी खेमे में हलचल मच गई है। उन्होंने कहा क्षेत्र के बड़े-बड़े नेता साजिश रच कर उनकी हत्या करना चाहते हैं जिसमें जदयू के प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह अपने दो भतीजे और दो मंडल समाज के लड़कों के साथ हथियार से लैस होकर काको मोड़ पर खङे थे। सूरज ने कहा जैसे ही उनकी गाड़ी 8 लेन में अवस्थित अपने कार्यालय में जाने के लिए मुङी वैसे ही दीप नारायण सिंह ने कहा इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा सूरज को गोली मार दो । मारने की बात सुनते हीं वह अपनी गाड़ी को तेज दौड़ते हुए अपने कार्यालय में घुसकर गेट बंद कर लिए सूरज महतो ने कहा उनकी हत्या क्यों ना हो जाए वह गरीब गुरवे और शोषित व्यक्ति का आवाज बुलंद करना नहीं छोड़ेंगे।प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट बाघमारा से।