आज दिनांक 29.09.2024 को शहीद निर्मल महतो पार्क हजारीबाग में हजारीबाग बधिर संघ के सदस्यों द्वारा विश्व बधिर दिवस सह अंतराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री रंजीत कुमार , सचिव श्री दीपक कुमार , कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार एवम सांकेतिक भाषा अनुवादक के रूप में विशेष शिक्षक श्री त्रिवेणी प्रसाद के साथ साथ संघ के माननीय सदस्य तनविंदर सिंह, दीप मिश्रा, जॉय रेवन , विशाल कुमार, विनायक शर्मा, निखत प्रवीण, उज्जमा प्रवीण, शिंपी कुमारी, आयुष कुमार, सहित हजारीबाग एवम कोडरमा के 70 बधिर दिव्यांगजन उपस्थित हुए। झारखंड तथा भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के लिए बहुत सारे योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है
परंतु वे जानकारी के अभाव में न ही जुड़ पाते है न लाभ ले पाते है, वही अस्पताल और थानों में अपनी समस्या भी ठीक से नहीं रख पाते जिससे वे कई बार भुगतभोगी भी बन चुके है।इस कायकर्म में उपस्थित सभी सदस्यों ने उपयुक्त महोदया से विभिन्न योजनाओं एवम दिव्यांगजनों के लिए प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सांकेतिक भाषा में भी उपलब्ध कराने का आग्रह का प्रस्ताव रखा है साथ ही सदर अस्पताल , समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय तथा जिला के विभिन्न थानों में सांकेतिक भाषा अनुवादक की व्यवस्था का अनुरोध मिल कर करने का निर्णय लिया है। ताकि जिला प्रशासन तथा समाज से पूरी तरह जुड़ सके। हजारीबाग बधिर संघ के नए पदाधिकारियों का चयन मत के आधार पर की गई। जिसमे अध्यक्ष के रूप में श्री रंजीत कुमार , सचिव : विशाल कुमार , उप सचिव निकिता कुमारी , कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार उप कोषाध्यक्ष निखत प्रवीण चुनी गई।