30 से अधिक छात्रों की अचानक बिगड़ी तबियत — रात्रि भोजन के बाद छात्रों के सिर चकराने के साथ हुई उल्टियां मची अफरा तफरी, कई छात्र बेहोश थानाध्यक्ष कुमारबाग ने खाना में छिपकली मिलने की पुष्टि की स्थित शांतिपूर्ण नियंत्रण में-सिविल सर्जन बेतिया।कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की रात उस समय अफरातफरी मची जब 30 से अधिक छात्रों की तबियत रात्रि भोजन के बाद अचानक बिगड़ गई। कॉलेज के छात्रों ने बताया कि खाना खाने के बाद करीब 30 छात्रों का सिर चकराने लगा और उल्टियां होने लगीं। एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में छात्रों के बीमार पड़ने पर सभी को शक हुआ कि खाने में ही कुछ गड़बड़ी हुई है। तभी सिविल इंजीनियरिंग के छात्र नितिन यादव के खाने में छिपकली दिख गई।
जिसके बाद छात्रों ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी। घटना से कॉलेज प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय को दी। डीएम के निर्देश पर एसडीपीओ-1 विवेक दीप और चनपटिया एवं कुमारबाग थाने की पुलिस तत्काल कॉलेज मे पहुंची। उन्होंने बीमार छात्रों को ईलाज के लिए 7 एम्बुलेंस एवं एक बस से जीएमसीएच बेतिया भिजवाया। कुमारबाग के थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि खाना में छिपकली मिली है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 छात्र रात्रि में खाना खाये थे। फिलहाल पुलिस कॉलेज में कैंप कर रही है।बेतिया सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने स्थिति को शांतिपूर्ण नियंत्रण में बताया है।उंन्होने कहा कि जीएमसीएच में भर्ती सभी छात्र खतरा से बाहर है।