मेरे पिता के सपने को पूरा करके दम लूंगा। जी हां ये शब्द है लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्र में मंत्री चिराग पासवान के , चिराग पासवान जी आज दिनांक 29 सितंबर दिन रविवार को धनबाद के कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे हजारों लोगों से पूरा मैदान खचा खच भरा हुआ था लोग एक झलक पाने के लिए व्याकुल थे। खुद चिराग पासवान ने लोगो से हाथ मिलाए हाथ हिलाकर लोगो का बार बार अभिनंदन किया अपने अभिभाषण में जनता को उनकी एक एक वोट की अहमियत बताते हुए कहा कि पांच साल पहले जो गलती झारखंड की जनता ने किया था उसका परिणाम आज पूरा झारखंड भुगत रहा है राज्य के मुखिया स्वयं भ्रष्टाचार
के आरोप में जेल जा चुके हैं हर तरफ अराजकता का माहौल है । मेरे पिता ने पूरे बिहार राज्य को लेकर जो सपना देखा था उसे अपलोगो के आशीर्वाद से मैने पूरा करने का ठाना है। जनता को भावविभोर करने में भी उनकी अदाकारी काफी सराहनीय रही अपनी आप बीती सुनाकर लोगो को भाव विभोर भी कर दिया उन्होंने कहा जब मेरा जन्म हुआ था उस समय झारखंड नही था इसका मतलब उनका जन्म भी झारखंड में ही हुआ है और झारखंड को एक विकाशित राज्य बना कर ही चैन से बैठेंगे । इसके पूर्व मंच पर उनका एक हीरो के रूप में स्वागत किया गया इंट्री के साथ ही फिल्मी अंदाज में म्यूजिक जिया हो बिहार के लाला बजाया गया न्यूज कवरेज में मीडिया कर्मियों को भी अच्छी खासी कठनाई हो रही थी प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के नेहरू कॉम्प्लेक्स से।