जी हां धनबाद के बिनोद बिहारी चौक स्थित असर्फी हॉस्पिटल जो कि मरीजों के दोहन करने के लिए जाना जाता है न जाने कितने दिनों से हॉस्पिटल के सामने की सड़क जो की मुख्य मार्ग है आवागमन का, पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रहें हैं जिससे आने जाने वाले लोगो न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि दुर्घटना भी होती रहती है और तो और न तो कोई नेता, न जिला प्रशासन और न ही यातायात पुलिस इस पर कोई संज्ञान लेती है। इन दिनों समाज सेवा का ढोल पीटने वाले और विधायक प्रत्यासी होने का दंभ भरने वाले इस हॉस्पिटल के मालिक हरेंद्र सिंह की करतूत भी उनकी पड़ोसी के मुख से सुनिए की कैसे वे अस्पताल सारा कचड़ा उसके घर में बहाते हैं
विरोध करने पर प्रशासनिक अधिकारियों की सहायता से पड़ोसी को परेशान करते हैं पड़ोसी का जमीन अधिग्रहण करने से भी पीछे नहीं हटते हैं newz India 24 ने अपना फर्ज पूरा किया अब देखने लायक होगा की अन्य अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं क्योंकि कल रात वहां के लोग अक्रोषित हो कर सड़क जाम कर दिए थे । और यदि जनता को सब कुछ करना पड़ेगा तो सांसद,विधायक और जिला प्रशासन किस लिए है। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के बिनोद बिहारी चौक से।