हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने जा रहे असेंबली चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं कांग्रेस राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए बेताब है. राज्य में बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान खुद पीएम मोदी ने संभाल रखी है. शनिवार को हरियाणा के हिसार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए हिमाचल प्रदेश के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. ‘लोग कांग्रेस से पूछ रहे, क्या हुआ तेरा वादा’ पीएम मोदी ने रैली में कहा, ‘चुनाव के दौरान उन्होंने (कांग्रेस ने) हिमाचल की जनता से जो झूठ बोला, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अब सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने
वादों से पूरी तरह मुकर गई है. लोग कांग्रेस से पूछ रहे हैं कि क्या हुआ तेरा वादा तो कांग्रेस जवाब दे रही है, ‘तुम कौन?’ ‘बापू- बेटा मिलकर दूसरों को निपटाने में लगे’ कांग्रेस पर अपना अटैक जारी रखते हुए पीएम मोदी ने सीएम बनने को लेकर कांग्रेस में मच रहे घमासान पर भी चुटकी ली. पीएम ने कहा, ‘लोग देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस में किस तरह से अंदरूनी कलह है. बापू भी दावेदार हैं, और उनका बेटा भी दावेदार है. ये दोनों मिलकर दूसरों को खत्म करने में लगे हुए हैं और ये सब देखकर हरियाणा की जागरूक जनता ने कांग्रेस को खत्म करना शुरू कर दिया है.’