खगड़िया से ड्रग्स और गांजा की खेप ला कर मुंगेर में खपाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस ने सूचना मिलने पर मुंगेर पुल के समीप घेराबंदी कर तीन तस्करों को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मील रही थी कि खगड़िया बेगूसराय से भारी मात्र में गांजा कि सप्लाय मुंगेर में किया जा रहा है। रविवार को सूचना के बाद मुंगेर पुल पर पुलिस घेराबंदी कर एक इ रिक्शा को रोक कर 12 किलो गांजा bramd किया। उन्होंने बताया कि के बाइक पर सवार दो लोग तस्कर की इ रिक्शा को स्कोट करते हुए आ रहे थे।
सटीक सूचना के बाद बाइक सवार को रोक कर पूछताछ में तस्करों ने खगड़िया से गांजा की खेप लाने की बात स्वीकार किया है। गिरफ्तार तस्करों में खगड़िया के मुफसिल थाना इलाका का अमरजीत कुमार, कुंदन कुमार और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें की मुंगेर पुल बनने से पहले भी मुंगेर में गांजा की बड़ी खेप आएं दिन खगड़िया के मुफ़सील इलाके और मुंगेर खगड़िया सीमा अंतर्गत मथार दियारा से नाव द्वारा लायी जाती रही है। लेकिन अब मुंगेर पुल बन जाने से जहाँ आम लोगों को आराम है वहीं तस्करों द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की खेप तस्करी कर लायी जाती है।