मुंगेर में जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत अंतर्गत चमणगढ वार्ड 8और 9 मे बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग कि हैं इस वक्त इस गाँव का आलम ये है कि बाढ़ के पानी का तेज भाव के कारण पक्के मकानों के अंदर बाढ़ का प्रवेश कर गया है। जिसके कारण लोगों घर के उचे छतों पर तब्बू ढाल कर लोग जिदंगी काट रहे हैं। पीड़ितों ने कहा कि पूरा गांव बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। लोग घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जमे हुए है। बाढ़ की त्रासदी से हर कोई त्रस्त हो गया है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने हम सभी को अपने
हाल पर छोड़ दिया है। जबकि बाढ़ की भयावहता को देखते हुए किसी भी प्रकार की राहत उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। खाने तक के लिए लाले पड़े हुए है। पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। मुंगेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सिर्फ बोर्ड के समय आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं जबकि इसी गांव से सांसद और विधायक की जीत होती है लेकिन यह लोग देखने तक नहीं आए आलम या हो गया है कि अब घर के अंदर ही मछली भी दिखाई देने लगा है । वही जिला अधिकारी अवनीश कुमार लगातार बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं