-ऑल-इन-वन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के. सिंघानिया झारखण्ड दौरे पर। कहा पार्टी का विस्तार कर राज्य में पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव। एंकर-आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनावों को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है।इसी क्रम में ऑल-इन-वन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.के. सिंघानिया झारखण्ड में राजनीतिक संभावनाओं की तलाश में विभिन्न जिलों का प्रवास कर राजनैतिक दलों के नेताओं से शिस्टाचार मुलाकात कर रहे है।अपने रामगढ़ दौरे के क्रम में श्री सिंघानिया ने कहा कि सब को एक साथ लेकर चलने के लिए ही
ऑल-इन-वन पार्टी का उदय हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जनता कई तरह की समस्याओं से झूझ रही है । विस्थापन, स्थानीयता, सरना कोड सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पूरे दमखम के साथ प्रत्यासी उतारने का काम करेगी।साथ ही झारखंडी जनमानस के हक और अधिकार की लड़ाई में हमारी पार्टी हमेशा उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।इन्ही विचारों के साथ हम जनता जनार्दन के बीच जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।