सरिया गिरिडीह ऊर्जा मित्रो ने ज्ञापन दिया,जिसमें माले के राष्ट्रीय सचिव कामरेड दीपंकर भठाचार्य, बगोदर ब विधायक विनोद कुमार सिंह शामिल हुए। ऊर्जा मित्र सौरभ सामंतो ने संबोधित कर बतलाया की 2017 स्पोर्ट बिलिंग को आउट सोर्सिंग कम्पनी को दे दिया गया, कंपनी 4.50 के रेट ऊर्जामित्रो को दे रही है, इस पैसे के अलाबे किसी भी ढंग के और कोई भुगतान नहीं करती, उन्हे पेट्रोल अपनी जेब से खर्च करनी होती है, सात वर्ष के कार्यकाल में ऊर्जा मित्रो को भुगतान मे कोई बढ़ोतरी नहीं हुईं। 2022 में आई एस मनीष कुमार ऊर्जा
सचिव नियुक्त हुए, उन्होने सभी ऊर्जा मित्रो से सम्पर्क किया और मेहनत से काम करने को कहा ये भी कहा की भविष्य में आपके लिए बिजली बोर्ड अच्छा करेगी , ऊर्जा मित्रो के मेहनत रंग लाई और 1400 करोड़ रेवन्यू दिए। झारखंड सरकार उपभोक्ता के 3620 करोड़ राशी माफ कर दिया,लेकिन ऊर्जा मित्रो के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। झारखंड सरकार स्मार्ट मीटर लगकर ऊर्जा मित्रो को बेरोजगार कर रही है इस बारे मे झारखंड दरकार को ज्ञापन दिए हैं।