
दिल में अगर जज्बा हो और इरादों में सच्चाई तो कुछ भी करने से कोई रोक नहीं सकता जी हां हम बात कर रहे है ऐसे ही एक सक्स के बारे में जो आंखों से देख नही सकते है लेकिन वो पांच सालो से सामाजिक कार्य कर रहे यही नहीं उनके टेलेंट को देखिए वो हर जगह रात हो या दिन दूर हो या पास ये इंसान अपने मन के दृष्टि के साथ अकेले ही चल पड़ते है, आइए जानते है इस वीडियो के माध्यम से।