
झारखंड की सांकृतिक और भाई बहनों का त्यौहार माने जाने वाला करम पर्व तेलमोचो छेत्र के लोहपट्टी पंचायत के ऑफिस ग्राउंड में बहोत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में JBKSS/ JLKM का नेता जयराम महतो , इस आयोजन का हिस्सा बने और नन्हे मुन्ने बच्चे के साथ करम गीत पर नृत्य करते हुए दिखे झारखंड के जाने माने सिंगर भी इस आयोजन में उपस्थित थे साथ ही दो दर्जन गांवो से लोगो की भीड़ उमड़ा।