युवा कांग्रेस की बैठक: विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति का ऐलान

युवा कांग्रेस की बैठक: विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति का ऐलान

आज दिनांक 11/09/2024 को धनबाद परिषदन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज जी, राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी इशिता सेढा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर करुण नन्दन पासवान, सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी विक्की भदौरिया जी की उपस्थिति में धनबाद ज़िला यूवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में धनबाद जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें यूवा कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कड़ी निर्णय ली है। विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस युवाओं के मजबूत कंधों के सहारे विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस पूरे झारखंड प्रदेश में “चलो पंचायत चलो वार्ड” एवं “हर घर खटखट” कैंपेन करने और जल्द से जल्द हर बूथ पर जाकर युवाओं को जोड़ने का टास्क दिए। “चलो पंचायत चलो वार्ड” एवं “हर घर खटखट” को जिले भर के बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को इस मुहिम से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया। इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने आज से घर घर जाकर नौजवानों को जोड़ने का अपना बूथ मजबूत करने का ऐलान किया है।


जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर चलो पंचायत चलो वार्ड” एवं “हर घर खटखट” कार्यक्रम के माध्यम महागठबंध सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच जाकर जानकारी और उन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम बुथ स्तर पे किया जा रहा हैं तथा भाजपा सरकार द्वारा बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ बलात्कार, अग्निवीर, जैसे मुद्दे उठाकर युवाओं को इस मुहिम से जोड़ने का काम रही है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रोजगार जैसे विषयों से युवाओं का ध्यान भटकाते आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। साथ ही युवाओं के साथ छल किया है। ऐसे में युवा बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए श्री राहुल गांधी जी लगातार लोगों के बीच जा कर उनकी समस्याओं को लोकसभा में उठाने का काम कर रहे हैं। तथा युवा कांग्रेस ने हर एक बूथ पे दस सदस्य को जोड़ने का टारगेट रखी गई है। युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहा है “हर घर खटा खट” एवं “चलो पंचायत चलो वार्ड” से जुड़ने के लिए हमें इस नंबर पर 9911 041424 पर मिस कॉल करें। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सर्किट हाउस से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *