तोपचांची प्रखंड के तांतरी पंचायत स्थित चिरूडीह निवासी स्व. मोहन सिंह की 70 वर्षीय पत्नी मेनका देवी का विधवा पेंशन पिछले एक साल से बंद है,जिसके कारण वह दर दर भटकने पर विवश है लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. महिला के परिजनों ने बताया कि पेंशन बंद होने पर ब्लॉक और बैंक का चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है लेकिन अब तक पेंशन चालू नहीं हो सका है.
महिला ने बताया कि वह दूसरों के घर जाकर काम करती है जिससे उसका जीवन यापन चलता है,महिला का कहना है कि पेंशन बंद हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिला बुधवार को तांतरी पंचायत सचिवालय पहुंच मुखिया द्वारिका प्रसाद महतो से पेंशन बंद होने की बात बताई,जिसपर उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में भी अपने लेटर पैड पर लिख कर ब्लॉक भेजा था लेकिन इसका पेंशन अब तक चालू नहीं हुआ यह जांच की बात है कि आखिर इस महिला का पेंशन अब तक चालू क्यों नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि आगामी 22 अगस्त को तांतरी पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में इसके समस्या का निवारण कर दिया जाएगा.