
हम गार्ड है साहेब हमें गार्ड ही रहने दो, हमें कुली न बनाओ।
जी हां ये कहना है ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल के गार्ड का । ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल के केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर लाइन बॉक्स के बदले ट्रॉली बैग दिए जाने के तुगलकी फरमान या बॉक्स पोर्टर के कार्य को जबरदस्ती गाड़ी प्रबंधकों पर लादने के आदेश के खिलाफ आज पूरे देश के गाड़ी प्रबंधक अपने मुख्यालय,मंडल,मुख्यालय एवं जोनल मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसी के तत्वाधान में धनबाद मंडल के गाड़ी प्रबंधक भी रेल प्रशासन के इस अमानवीय फैसले के विरुद्ध अपने केंद्रीय सहायक महासचिव ए के ठाकुर एवं जोनल सहायक सचिव आरिफ खान के नेतृत्व परिचालन को प्रभावित किए बिना महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से