
चितरपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत एनएच-23 नयामोड़ भाया बड़कीपोना से सिरू तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सुनीता चौधरी ने पूजा-अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता है।जनता की सुविधा को देखते हुए गांव-गांव हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में कोई असुविधा न हो आने वाले समय में और भी तीव्र गति से क्षेत्र का विकास किया जाएगा।