झारखंड राज आंगनवाड़ी सेविका सहीयका कर्मचारी संघ हजारीबाग न्यू. समनालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इसकी अध्यक्षता रेखा कुमारी जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिन्हा जिला.मंत्री लीना देवी प्रदेश महामंत्री कुसुम कुमारी ने का सुप्रीम कोर्ट का ग्रेच्युटी लागू करने का आर्डर शीट दूसरी मांग महिला पर्यवेक्षक की बहाली में केंद्र सरकार द्वारा 50% लागू करने का एवं सरकारी विद्यालय को मध्या भोजन योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र में पूर्व पोषाहार की राशि आगे भी एक बाजार दर पर उपलब्ध करवाई जाए वह निवेदन समस्याओं की और आपका ध्यान अंकुश करना चाहती हूं
संबला योजना अंतर्गत 20 16 एवं 20 17 के पोषाहार कार्यक्रम के तहत ओ एस पी मद में राशि. 4. 46. 85. 871. एवं एस सि. पी 89.99.181. मध्य में राशि. कु ल.5.36.84.752. 5 करोड़ 3684752 का बकाया भुगतान अभिलंब है इसका भुगतान जल्द से जल्द करवाने की कृपा की जाए यह पांच सूत्री मंगो पर झारखंड सरकार अभिलंब संज्ञान में लेते हुए समस्या का समाधान करें कि कृपया करें व्हाई इस धरने में हजारों की संख्या में सेविका कर्मचारी संघ मौजूद थे और उपायुक्त महोदय को अपनी मांग पत्र सौंपे.. प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट हजारी बाग से।