हजारीबाग के समाहरणालय भवन प्रांगण में झारखंड पुलिस द्वारा जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग पुलिस लोगों के समस्याओं को सुन रही है और 7 दिनों के अंदर इसका निष्पादन कर देने की बात कह रही है । जन शिकायत समस्या समाधान कार्यक्रम में हजारीबाग के सभी थाने के थानेदार ,इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मी लोगों की शिकायतों को सुनने और समझने में लगे हुए हैं ताकि आने वाले दिनों में उसे जल्द से जल्द निष्पादित करवाया जा सके ।
मौके पर डीआईजी अश्विनी कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि ऑफिसर इंचार्ज बना कर हमे यहां भेजा गया है । जन शिकायत समस्या समाधान कार्यक्रम का फीडबैक काफी अच्छा आ रहा है लोग उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं कि हमारा झारखंड सरकार के द्वारा जिला स्तरीय अभियान मैं समस्याओं का हल निकल जाएगा हमारे उपयुक्त नैंसी सहाय.पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं जिला न्यायाधीश जज साहब हमारे बीच जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट हजारी बाग से