मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. देश की राजधानी के मौसम की बात करें तो दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
देश के कई राज्यों में इस बार मॉमसून ने काफी तबाही मचाई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में मंगलवार को बारिश की संभावना है. दिल्ली में आज बादल छाएं रहेंगे और कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मॉनसून की वापसी में अभी लगभग दो सप्ताह बाकी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आज पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है.