
श्रीलंका ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में श्रीलंका के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 219 रनों का टारगेट दिया, जिसे श्रीलंका ने आसानी से चेज कर लिया। लंका के लिए दूसरी पारी में पथुम निसंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने 127 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए हैं। उनकी वजह से ही टीम मुकाबला जीतने में सफल रही है।