वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर घटाकर 12% से 5% कर दी है, जिससे मरीजों को राहत मिली है। इसके अलावा, नमकीन पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 12% की गई है। हालांकि, सस्ते हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम घटाने पर अंतिम फैसला नवंबर की जीएसटी काउंसिल मीटिंग में होगा।
साथ ही, केंद्रीय और राज्य कानून के तहत बनी यूनिवर्सिटीज, रिसर्च सेंटर्स, और इनकम टैक्स से छूट वाले शैक्षणिक संस्थानों को ग्रांट प्राप्त करने पर जीएसटी नहीं चुकाना होगा।