विराट कोहली मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी निरंतरता की पूरी दुनिया कायल है। वह रनों के भूखे हैं ये बात दुनिया जानती है। लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज को भी रनों का सूखा झेलना पड़ा था या यू कहें शतक का सूखा। 2019 से 2022 तक विराट कोहली के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं निकला था। फिर आज ही के दिन साल 2022 में वो मौका आया जब कोहली ने तीन साल के शतकीय सूखे को रनों की अग्नि में स्वाह कर दिया। विराट कोहली शतक लगाने के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर में विराट कोहली ने ये काम बखूबी किया।
एक सीरीज में उनके बल्ले से शतक न निकले तो हैरानी होती थी। लेकिन 2019 से 2022 तक कोहली ने शतकीय सूखा झेला। उनका बल्ला कहीं नहीं चला। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। कई दिग्गजों ने तो कोहली को खत्म बता दिया था और टीम इंडिया से बाहर करने तक की सलाह दे दी थी। वक्त बदलने में देर नहीं लगती। किंग कोहली जो रनों के बादशाह कहे जाते थे वो इसी वक्त की मार के सामने रनों के लिए जूझ रहे थे। विराट कोहली का ये बुरा वक्त भी बदला। आठ सिंतबर 2022 को एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में कोहली ने शतकीय सूखे को खत्म किया। ये टी20 मैच इंटरनेशनल में विराट कोहली का पहला शतक था। 70वें शतक से अगले तक पहुंचने में विराट कोहली को तीन साल लगे लेकिन जैसे ही ये सूखा खत्म हुआ कोहली ने फिर बताया कि वह किंग क्यों कहे जाते हैं।