राधाष्टमी की तैयारी में पुलिस-प्रशासन जुट गया है। मंडलायुक्त और एडीजी ने बैठक कर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही सुरक्षा के सख्त इंतजाम कराने को कहा। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए जलाभिषेक, मंगला आरती और दर्शन की समय सीमा में वृद्धि की गई है। इस बार राधारानी पांच घंटे अधिक समय तक भक्तों को दर्शन देंगी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए एकल मार्ग की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र को सात जोन व 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
शनिवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने 10 व 11 सितंबर को आयोजित राधारानी जन्मोत्सव को लेकर बरसाना लोनिवि गेस्टहाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त ने कहा कंट्रोल रूम ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। रोप−वे वाली सीढ़ियों पर लाइटिंग की व्यवस्था करने, जर्जर मकान मालिकों को नोटिस देकर कार्रवाई करने को कहा। मंदिर परिसर के अंदर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाए जाने को कहा।