हाल ही में एप्पल वॉच ने एक गर्भवती महिला, राहेल मनालो, और उसके बच्चे की जान बचाई। मनालो 33 हफ्ते प्रेग्नेंट थी। अचानक से उनके दिल की धड़कन तेज हो गई। हार्ट बीट तेज होने के बाद मनालो को अच्छा महसूस नहीं हुआ । ऐसे में उन्होंने एप्पल वॉच के EKG फंक्शन फीचर का इस्तेमाल किया।
मनोलो को काफी समय से चक्कर आ रहे थे। उनकी सांस भी फूल रही थी। वह इन लक्षणों को काफी समय से इग्नोर कर रही थी। उन्हें लगा की प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा होना आम बात है। मनालो एक हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। ऐसे में जब उनकी दिल की धड़कन 150 बीट प्रति मिनट पर पहुंच गई तो उन्हें चिंता हुई। दिल की धड़कन तेज होने के बाद एप्पल वॉच ने उन्हें अलर्ट किया। इस अलर्ट के बाद उन्होंने तुरंत मेडिकल हेल्प ली। अस्पताल में जाकर उनका अच्छे से इलाज हुआ और उन्होंने बेटी को जन्म दिया।