गुरु का हुआ वंदन और अभिनंदन। जी हां पूरे कोयलांचल के सभी स्कूलों कॉलेजों, कोचिंग सेंटर और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में टीचर्स डे अपने अपने अंदाज में मनाई गई शिक्षक और शिक्छिकाओं का वंदन किया गया उपहार क्षमता अनुसार भेंट किए गए और इन सब से बढ़ कर डॉक्टर एस राधाकृष्णन याद किए गए जिनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सबसे पहले बात दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम ,की करेंगे जहां लायंस क्लब के तत्वाधान में उन शिक्षक वृंद का सम्मान किया गया जिनका त्याग और मेहनत औरों से हटकर है ।
बात करेंगे धनबाद के सबसे बड़े कॉलेज , पी के रॉय की जहां विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक वृंद के सम्मान में अपना अथक प्रयास किया। देखिए कुछ झलकियां पी के रॉय कॉलेज से इसके बाद अखिल भारत विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने अपने ही अंदाज में अपने प्यारे शिक्षक वृणद का सम्मान किया भारत विकास परिषद् की मुख्य शाखा धनबाद ने भी गुरुजनों का सम्मान किया देखिए इसकी कुछ झलकियां धनबाद के महिला कॉलेज एस एस एल एन टी में भी शिक्षक दिवस की धूम रही। सिंदरी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस की धूम देखने लायक थी देखें कुछ झलकियां। इसके बाद बात करते है Goal की Goal ने भी शिक्षक दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया आईए दखते है इसकी व् कुछ झलकियां बने रहे हमारे साथ