आज सरकार सी०एस०आई०आर० – सिंफर में मेजर ध्यानचंद के याद 5में राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. अरविंद कु०मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बैडमिंटन खेल कर सिम्फर निदेशक प्रो ॰ मिश्रा नें किया। यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के “फिट इंडिया” मुहिम के तहत 30-31 अगस्त को मनाया जा रहा है।निदेशक ने इसकी महत्ता के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि, आज के आधुनिक जीवन शैली के कारण युवावस्था में ही लोग तरह-तरह की जानलेवा बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
जिसके निदाम के लिए एकमात्र खेल, योग एवं पौराणिक खाद्य पद्धति ही साधन है। इस खेल उत्सव में कुल 9 प्रकार के खेल को खेला जाएगा और कुल प्रतिभागी 100 से ज्यादा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक नियंत्रक श्री आलोक शर्मा, ई० अमरनाथ, श्री राम लोलारक, डॉ सिद्धार्थ सिंह ,श्री नीरज कुमार, श्री सदानंद शर्मा(सचिव सिंफर स्टाफ क्लब), डॉ० मानस, अभिषेक पाण्डेय , आकाश कर्ण, शंखज़ीत मित्रा, सुभय प्रसाद इत्यादि थे। बैडमिंटन के नोडल अधिकारी श्री विवेक सिंह नें आज के खेल का रिजल्ट के बारे में बताया की आठ मैचों में दो फाइनलिस्ट सेलेक्ट हुए है जो निम्नलिखित हैं :