काश ऐसा विपक्ष होता,! जनता को कितना आराम होता। जी हां कोयलांचल के उभरते नेता मयूर शेखर झा, बिना किसी राजनीति बैनर के, बिना चुनाव जीते धनबाद में न सिर्फ जनता की आवाज बने हुए हैं बल्कि वर्तमान सांसद और विधायक की कमियों को भी एक एक कर उजागर कर रहे हैं। वैसे पानी और बिजली की समस्या कोई नई चीज नहीं है और है भी राज्य सरकार के दायित्व में फिर भी वर्तमान भाजपा के विधायक को एक विपक्ष के नाते इन समस्याओं के लिए आवाज उठाने से किसी ने रोका नहीं था ये उनका कर्तव्य था
,न्यू दिल्ली व इंदिरा आवास के ग्रामीणों की बिजली और पानी की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे ,नगरायुक्त से मिले । धनबाद. शुक्रवार को युवा नेता मयूर शेखर झा धनबाद के धनसार स्थित न्यू दिल्ली और इंदिरा आवास बस्ती के ग्रामीणों को साथ लेकर उनकी स्थानीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नगर आयुक्त रविराज शर्मा से मिले. मयूर शेखर झा ने नगर आयुक्त को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र में बसे लोगों को बीसीसीएल प्रबंधन अवैध तरीके से बसे होने का हवाला देकर वहाँ उन्हें सभी मुलभुत सुविधाएँ देने से वँचित कर रही है. क्षेत्र में बिजली कटी हुई है. पेयजल आपूर्ति की कोई व्यवस्था नही की जा रही है. रोज कमाने खाने वाले लोग वहाँ बसे हैं. व्यवस्थित तरीके से जीवन यापन कर सके इसके लिए जो भी मुलभुत आवश्यकताएं हैं. पानी,बिजली,सड़क जैसी व्यवस्था को बहाल किया जाए.मयूर शेखर झा ने बताया कि नगर आयुक्त के साथ वार्ता सकारात्मक रही. नगर आयुक्त ने अश्वस्त किया है कि अगले सप्ताह वार्ड 33 अंतर्गत न्यू दिल्ली और इंदिरा आवास बस्ती दोनों ही जगह कैंप लगाकर ग्रामीणों के बीच नील होल्डिंग बनाया जायेगा. जिसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि स्थानीय लोग वैधानिक तौर पर आ जायेंगे.एक लीगल कॉलोनी के रूप में डेवलप हो जाएगी. साथ ही निगम बिजली और पानी कि भी व्यवस्था करेगी.मयूर शेखर झा ने यह भी कहा कि लम्बे समय से उक्त क्षेत्र के लोग मुलभुत सुविधाओं से वँचित है जिसपर कभी न तो बीसीसीएल प्रबंधन ने कभी ध्यान दिया और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं. जनता से वोट लेने के बाद पांच सालों तक जनता को भूल जानेवाले जनप्रतिनिधि को यह समझना होगा कि पांच साल बाद फिर उन्हें इन्ही जनता के बीच वोट लेने आना है.बता दें कि पिछले दिनों नई दिल्ली व इंदिरा आवास बस्ती के लोग
अँधेरे में थे. जिसकी जानकारी होने पर मयूर शेखर झा बस्ती के लोगों से मिलने पहुंचे थे. स्थानीय जनसमस्याओं को बारीकी से जानने और समझने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया था कि विभागीय अधिकारियों से मिलकर उनकी सभी परेशानियों का स्थाई समाधान कराएंगे. आज पूर्व में किए वादे के अनुरूप मयूर शेखर झा नगर आयुक्त से मिलकर ग्रामीणों कि समस्या का स्थाई समाधान कराने की पहल की. इस वार्ता में शामिल स्थानीय ग्रामीणों ने मयूर शेखर झा के इस पहल के लिए उनका आभार जताया. प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के नगर निगम कार्यालय से।