कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत समिति के 28 सदस्यों ने भाग लिया। जहां पर सभी सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया गया जिसके ऊपर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उक्त विभाग के पदाधिकारीयों को फोन करके उनकी समस्या के समाधान करने के लिए बोला गया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कई सदस्यों के द्वारा उनके क्षेत्र में पीएचडी विभाग की समस्याएं थी कुछ जल नल बंद थे तो कुछ आधा अधूरा कार्य हुआ था जिसे लेकर पीएचडी विभाग के जेइ को फोन करके बताया गया उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द सभी योजनाओं को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।
वहीं कहीं पर कुछ विद्युत पोल के अभाव में विद्युत का परिचालन बाधित हो रहा था जिसे लेकर विद्युत विभाग को बोला गया। अंचल कार्यालय से भी संबंधित कई समस्या माननीय सदस्यों के द्वारा उठाई गई। क्षेत्र में बहुत सी कच्ची सड़के हैं जिन्हें पक्की निर्माण हेतु सदस्यों ने बैठक में आवाज उठाई सभी मांगों को नोट करके उस विभाग के पदाधिकारी को बोला गया है की समस्या का जल्द से जल्द निदान करें। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।