प्रखंड क्षेत्र के पताल पंचायत अंतर्गत पड़रिया टांड में गुरुवार की रात हाथियों की झुंड ने प्रमिला देवी पति तापेश्वर महतो एवं निराशो देवी पति जगरनाथ महतो के घर तोड़कर तहस नहस कर दिया! गृह स्वामी किसी तरह रात के अंधेरे में जान बचाकर भागने में कामयाब रहे! घटना पर पीड़िता प्रमिला देवी ने कहा कि मैं घर से बेघर हो चुकि हूं! हाथियों ने मेरा घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है! सर छुपाने तक कि जगह नहीं है! मैं सरकार से मांग करती हूं कि खाने पिने के सामग्री धान मकई गेंहू और चावल खा गए! साथ ही खेत में लगे मकई, धान की फ़सल नष्ट कर दिया!
उसकी हर्जना मिले! वन विभाग की टीम ने तकरीबन 10 बजे के आसपास अपने दल बल के साथ जंगली हाथियों को पताल क्षेत्र से भगाने में कामयाब रहे! घटना पर जे बीकेएसएस जेकेएलएम के केंद्रीय संघठन सचिव विकास महतो ने संज्ञान लेते हुए बीडीओ सीओ को पताल पंचायत और बुंडू पंचायत के घटना से अवगत कराया और नष्ट मकान फसल की मुआवजा दिलाने की बात कही और कहा कि क्षेत्र में आधौगिकी करण के कारण जंगल नष्ट होते जा रहे हैं जिस कारण हाथियों के आवागमन का कारीडोर भी समाप्त होते जा रहा है परिणाम स्वरूप हाथी आबादी वाले इलाके में घुस कर उत्पात मचा रहें हैं! वन विभाग सक्रिय हो कर हाथियों को क्षेत्र से भगाए!