भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले चेयरमैन चुने गए हैं. साथ ही 35 साल के जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट प्रशासन में टॉप पद पर काबिज होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए हैं. जय शाह इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय बार्कले ने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा, जिस पर वो 2019 से काबिज हैं.
बता दें कि भारतीय बोर्ड की आमसभा की बैठक अगले महीने या अक्टूबर में होगी. इसी दौरान या उससे पहले जय शाह इस्तीफा दे सकते हैं. वो ICC चेयरमैन का पद तभी संभाल सकते हैं, जब बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा देंगे. शाह इस समय आईसीसी की सबसे दमदार वित्त और व्यावसायिक मामलों की उप समिति के प्रमुख है. वह 2022 में इस उप समिति के अध्यक्ष बने थे.