आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज को लेकर चर्चा चरम पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में टीम का साथ छोड़ देंगे। पहले दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाया, लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास नहीं कर सकी। इस वजह से ये माना जा रहा है कि LSG के मालिक संजीव गोयनका उन्हें रिलीज कर सकते है। आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को खरीदने में रुचि दिखा सकती है। इसकी वजह ये है कि आरसीबी के पास विराट कोहली के अलावा दूसराबड़ा भारतीय बैटर नहीं है। केएल राहुल के टीम में आने से आरसीबी को मजबूती मिलेगी। दिनेश
कार्तिक के संन्यास के बाद विकेटकीपिंग के रूप में केएल राहुल बेस्ट ऑप्शन होंगे और इस वजह से उन्हें खरीदने में आरसीबी की टीम दिलचस्पी दिखा सकती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स दिलचस्पी दिखा सकती है, क्योंकि शिखर धवन अब आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस कुछ खास नहीं कर पाई। गिल की बैटिंग अच्छी रही, लेकिन कप्तानी में वह फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में टीम गिल को अगले सीजन में कप्तानी जिम्मेदारी देने में थोड़ा हिचकिचाएगी। केएल राहुल को ऑक्शन गुजरात टाइटंस की टीम खरीदना चाहेंगी।