भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी 2 सितंबर को निकाली जाएगी। सवारी के सुव्यवस्थित संचालन और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन लाभ मिले। इस संबंध मे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोमवती अमावस्या और शाही सवारी एक ही दिन होने से भीड़ प्रबंधन और सवारी के निर्धारित समय पर मंदिर पहुंचने पर विशेष चर्चा की गई। कलेक्टर
सिंह ने कहा कि पिछली सवारियों की तरह शाही सवारी का भी व्यवस्थित संचालन किया जाए। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। भजन मंडलीयां निर्धारित समय का गंभीरता से पालन कर समय पर प्रवेश करें। लोक निर्माण विभाग, एमपीईबी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग शाही सवारी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि पिछली 5 सवारियों में मंडलियों द्वारा दिखाया गया अनुशासन सराहनीय रहा। बाबा महाकाल की शाही सवारी भी निर्धारित समयअनुसार चलें और श्रद्धालाओं को सवारी के सुगमता पूर्वक दर्शन हो।