एआई चैटटूल के बाद अब एआई वीडियोज टूल का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। तमाम बड़ी और छोटी टेक कंपनियां इस पर काम कर रही हैं। कुछ महीने पहले ओपनएआई ने सोरा को लॉन्च किया था जो कि टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल है और अब इसकी टक्कर में एक नया टेक्स्ट टू वीडियो टूल लॉन्च हुआ है जिसका नाम Hotshot है। Hotshot से आप 5 सेकेंड तक के वीडियो फ्री में बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा। Hotshot का मुकाबला OpenAI Sora और Runway जैसे एआई टूल से है।
Hotshot एक टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल है, जिसे 600 मिलियन वीडियो क्लिप्स पर प्रशिक्षित किया गया है। इसके जरिए आप 10 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं, लेकिन फ्री वर्जन में केवल 5 सेकंड तक के वीडियो बन सकते हैं। वीडियो की क्वालिटी 720p एचडी होगी, और भविष्य में हाई रिजॉल्यूशन वीडियो की सुविधा भी मिलने की संभावना है।