आज भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में की गई बैठक की अध्यक्षता अमनप्रीत सिंह ने की । किसने की समस्त समस्याओं से भारी शिकायत पत्र जसपुर उप जिलाधिकारी को सौपकर समस्याओं का निदान करने की मांग की बैठक में चर्चाओं के दौरान प्रस्तावित पारित किए गए जिसमें बिजली के प्रीपेड मीटर ने लगाये जाए अगर विभाग द्वारा जबरन मीटर लगाए गए तो किसान यूनियन इसके विरोध में जाएंगे । ट्यूबवेल की बिजली फ्री की जाए साथ ही घरेलू मीटर की यूनीट फ्री की जाए गन्ने में आई रेड रोड की बीमारी के कारण गाने की फसल पूरी तरह सूख गई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ
जिस कारण किसानों को गन्ने की फसल का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गई साथ ही धान के क्रय केंद्रों व कच्ची आढ़ती की तोल एक अक्टूबर से की जाए। कलियावाला व कल्याणपुर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है जिससे गांव के किसानों व राहगिरो को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई राहगीर चोटिल भी हो चुके हैं शीघ्र मार्ग बनवाया जाए साथ ही क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान कराया जाए तथा जंगली जानवर गांव की ओर जाना शुरू कर दिया है तथा जंगली जानवरों के को रोकने के लिए उचित प्रबंध प्रशासन द्वारा किए जाएं अगर किसने की समस्याओं का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो किसान मजबूर होकर आंदोलन को बाध्य होंगे।