ग्रामीणों का इतना गुस्सा की ग्रामीणों ने कह दिया कि कैमूर का दौरा जब भी होगा मुख्यमंत्री का तो हम सभी ग्रामीण मुख्य मंत्री से शिकायत दर्ज कराएंगे. बता दें कि भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ऊर्फ लल्लू पटेल को जैसे ही इस बात की सूचना मिली कि वह बिना देरी किए ग्रामीणों से मिलने पहुंच गये जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया की भभुआ प्रखंड के बहुअन पंचायत के बंजरिया गाँव के ग्रामीणों आजादी के बाद से ही आस लगाए बैठे कब गाँव को सडक से जोड़ा जायेगा ग्रामीणों को बरसात के दिनों मे मिट्टी का रास्ता होने के चलते आना जाना मुश्किल है अगर कही कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो खटिया के सहारे हॉस्पिटल ले जाने मे काफ़ी कठिनाई होती है. गाँव की महिलाओ को प्रसव के मामले मे कई बार काफ़ी कठिनाइयो का सामना करना पड़ा है बरसात के दिनों मे गाँव के बच्चों को स्कूल जाना तक दुस्वार हो जाता है आवेदन देकर ग्रामीणों ने न जाने कितने वर्षो से जन प्रतिनिधि हो या अधिकारी गुहार लगाकर थक चुके है। ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य विकाश सिंह ऊर्फ लल्लू पटेल से आग्रह करते हुए कहा है मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे बनवाने की जल्द हम सभी ग्रामीणों पर कृपा करें। वही इस मामले में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ऊर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जायेगा हर हाल मे सडक बनाया जायेगा सरकार का स्पष्ट निर्देश की हर बसावटो को मुख्य मार्ग से जोड़ना है फिर भी जिला मे बहुत ऐसा गाँव है जो सडक से वंचित है। जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को गांव पहुंचते हैं सैकड़ो ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
Posted inBihar