ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव में शिरकत करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस कॉन्क्लेव के माध्यम से निवेशकों द्वारा बड़ी मात्रा में उद्योग लगाने की संभावना जताई है, उनका कहना है कि रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव में देश विदेश के तमाम निवेशक आए हैं जो ग्वालियर चम्बल में निवेश का निर्णय लेंगे इससे व्यापार बढ़ेगा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे इसके लिए मैं हृदय से मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देता हूँ , भाजपा की सरकार में ग्वालियर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी हुई है यहाँ एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है हाईवेज बढ़े हैं
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बढ़ी हैं, कृषि क्षेत्र का रकबा बढ़ा है सिंचाई के साथ सरप्लस बिजली का स्टेट है, इसका असर दिखता है, कृषि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश हो, कृषि आधारित उद्योग की यहाँ आवश्यकता है, ग्वालियर में हार्टीकल्चर बोर्ड का ऑफिस खोला गया नूराबाद में इंडो इजरायल के सहयोग से एक्सीलेंस सेंटर खोला गया, इंडस्ट्री बढ़ेंगी व्यवसाय बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।