तामिया में बैंक आफ महाराष्ट्र में ग्राहक हो रहे परेशान समय पर नहीं खुलता बैंक मैनेजर की तानाशाही के चलते ग्रामीणों को केवाईसी फॉर्म नहीं मिल पा रहे जबकि सभी बैंकों में केवाईसी आनॅलाइन हो रहे लेकिन बैंक आफ महाराष्ट्र में औफ लाइन केवाईसी के चलते ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
लगभग 60किलोमीटर से एक सप्ताह बैंक के चक्कर लगा रहे ग्राहक फिर भी नहीं हो रहे केवाईसी जबकि सरकार लोगों को केवाईसी कराने के लिए मुनादी करवा कर जागरुकता अभियान चला रही लेकिन बैंक के अधिकारी कर्मचारी सरकार के आदेश की अव्हेलना करते दिखाई दिए जबकि आदिवासी बहुल क्षेत्र तामिया में बैंक आफ महाराष्ट्र में काफ़ी खातेधारक है लेकिन कुछ दिनों से यहां पदस्थ बैंक मैनेजर की मनमानी ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है आखिर ग्राहकों को कब मिलेगी सुविधा फिलहाल कहना मुश्किल है एम पी तामिया से रोशन उईके की रिपोर्ट बाईट ग्राहक बैंक आफ महाराष्ट्र तामिया