
उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा की सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 प्रक्रिया कल यानी 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यूपी नीट काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अभ्यर्थी पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के साथ ही अभ्यर्थियों को 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं धरोहर राशि जमा करने का समय प्रदान किया गया है।