हेडलाइन-प्रशिद्ध शिद्धपीठ रजरप्पा में अठारह फिट का शिवलिंग के दर्शन कर शिवभक्त हो रहें हैं अभिभूत दामोदर-भैरवी के पवित्र संगम से हजारों भक्तों ने उठाया जल,पदयात्रा कर नजदीकी शिवालयों में किया जलाभिषेक भक्ति में सराबोर ढोल,बाजे और डीजे के थाप पर झूमते-नाचते दिखे भक्त,जगह जगह स्टाल लगाकर किया जा रहा है फल,शर्बत,लस्सी का वितरण एंकर-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवारी के मौके पर शिवभक्तों में अभूतपूर्व उत्साह दिखा।प्रशिद्ध शिद्धपीठ
छिन्नमस्तिके मंदिर स्थित दामोदर-भैरवी के पवित्र संगम से संकल्पित जल उठाकर लंबी पदयात्रा कर अपने नजदीकी शिवालयों में पहुंच कर भगवान शिव शंकर का जलाविषेक किया।इससे पहले रजरप्पा पहुंचने वाले श्रद्धालु मातारानी के दर्शन कर यहाँ स्थापित भगवान शिव के अठारह फिट का शिवलिंग का दर्शन कर अभिभूत हो रहे हैं।बताते चलें की शिवभक्तों की सेवा के लिए जगह जंगल स्टाल लगाए गए थे जहां उन्हें फल, शर्बत,लस्सी सहित अन्य सामग्री वितरण किये जा रहे थे। ,,,,,