कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), हकीकत में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली एकमात्र संस्था है जो जरूरतमंदों को निशुल्क निःस्वार्थ मदद पहुंचाते हैं। विगत 12 वर्षों से अधिक समय से गरीब एवं जरूरतमंदों का सहारा बनी कपड़ा बैंक हर वर्ष हजारी जरूरत मंदो की सेवा के लिए कार्य कर रही है। सेवा भावना से हजारों लोग प्रभावित होकर कपड़ा बैंक से जुड़ रहे हैं, और सेवा के इस पुनीत अभियान में जुड़कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। समाज का एक तबका भी है जहाँ शायद शाम को बच्चे अपने पिता के आने की राह ताकते होंगे कि शायद पिता आने साथ खिलौने, मिठाई, कपडे और रक्षाबन्धन के लिए राखियां लेकर आएंगे। पिता दिनभर कड़ी मेहनत से अपने घर -परिवार का पालन-पोषण लायक कमा पता
है, शायद बच्चों की ये आस के लिए संघर्ष कर रहे हर घर त्यौहारों की खुशी एवं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की परिकल्पना को लेकर “सेवा बने स्वभाव” अभियान को लेकर हर त्यौहार में और समय-समय पर कपड़ा बैंक के स्वयंसेवक, दानदाताओं के सहयोग से निःशुल्क कपड़ों, खिलौने, पुस्तकें, त्यौहार का समान, पढ़ाई सामग्री आदि का वितरण करता आ रहा है। इसी क्रम में तामिया के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिती में कपड़ा, खिलौने एवं राखियां का वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी श्याम कौलारे ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह-सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी विनोद सोनू पाटिल, जिला अध्यक्ष ललितमनी सरवैया, जिला उपाध्यक्ष डॉ सविता चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपा राय, संरक्षक-ब्राउन मैडम, रुक्मणी ठाकुर, उर्मिला पाल, उमा सोनी, अनुसूईया सोनी, विशिष्ट अतिथि डॉ मीरा पराडकर, विशेष सहयोगकर्ता अमरीश शुक्ला, जयप्रकाश करोसिया, तामिया से सावन पावर एवं लन्दन से पधारे अति विशिष्ट अतिथि सोनम मैडम परिवार सहित सेवा कार्य मे पधारे।