कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए शर्मशार घटना के खिलाफ रानीगंज के बांसरा में आदिवासी अधिकार मंच की ओर से सुरक्षा एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आदिवासी अधिकार मंच के नेता संजय हेंब्रम ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार तथा हत्या की घटना काफी निंदनीय है तथा इस घटना की जितनी भी निंदा किया जाए कम होगा। उन्होंने कहां कि बीते गुरुवार की रात ट्रेनी डॉक्टर ड्यूटी पर थी।उनका शव रहस्यमय तरीके से अस्पताल के आपातकालीन भवन की चौथी मंजिल पर सेमिनार हॉल से बरामद किया गया।उनके साथ सामूहिक
दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। उन्होंने कहा की इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए और घटना के दोषी अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस घटना ने पूरे पश्चिम बंगाल को शर्मशार कर दिया है।उन्होंने कहा की राज्य में जब से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी है तब से महिलाओ पर अत्याचार और ज्यादा बढ़ गया है।आए दिन महिलाओ का यौन उत्पीडन सहित अन्य शर्मशार करने वाली घटना घटित हो रही है लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई ठोस कारवाई नही करवा रही है।उन्होंने कहा की राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बौजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं है जो काफी शर्म की बात है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना मे राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से दोषी है। जिसके खिलाफ आज हम लोग आदिवासी अधिकार मंच की ओर विरोध जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करके प्रशासन का पुतला जला रहे।