‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) अपने जोक्स को लेकर जितने फेमस हैं, उतने ही कंट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। आयशा खान विवाद के बाद मुनव्वर का नाम अक्सर किसी न किसी विवाद में आता रहता है। हाल ही में महाराष्ट्र के कोंकण समुदाय ने कॉमेडियन का विरोध किया, जिसके बाद मुनव्वर को उनसे माफी मांगनी पड़ गई।
मुनव्वर फारुकी पर महाराष्ट्र के कोंकण समुदाय के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप है, जिस वजह से कोंकण समुदाय के लोगों ने उनके खिलाफ विरोध किया। कॉमेडियन को चेतावनी दी गई कि वह जितनी जल्दी हो सकी, माफी मांग लें, वर्ना वह जहां मिलेंगे वहीं रौंद दिया जाएगा। इस पूरे विवाद में अपनी खिल्ली उड़ती देख, मुनव्वर ने माफी मांगना सही समझा।
मुनव्वर ने आगे कहा, ”कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकण समुदाय का मजाक उड़ाया है। उनके बारे में गलत बोला है, लेकिन ऐसा नहीं है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वह क्राउड वर्क था। लेकिन मैंने देखा कि कुछ लोगों का दिल दुखा है। मेरा काम हंसाना है, इसलिए मैं नहीं चाहता कि किसी का दिल दुखे। मैं दिल से माफी मांगना चाहूंगा। जिनको भी बुरा लगा, उनको सॉरी।”