खगड़िया का जलस्तर बढने से बाढ़ जैसे हालात हैं कई गाँव में पानी घुस गया है। कोसी खतरे के निशान से एक मीटर 24 सेंटिमीटर वही बागमती कि बात करें तो एक मीटर 56 सेंटिमीटर और गंगा 40 सेंटिमीटर और बूढ़ी गंडक 32 सेंटिमीटर उपर बह रही है। बढते जलस्तर को देखते हुए बांध- तटबंधो की निगरानी बढा दी गई है।
वही दक्षिणी रहेमपुर मधार वार्ड नंबर 10,6 ,7 में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से पशुपालकों में चिंता बढ़ गई है। वही बाढ़ पीड़ित लोग जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाया है