यदि आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आमतौर पर हम UPI पेमेंट के लिए यूपीआई पिन का इस्तेमाल करते हैं जो कि 4-6 डिजिट को होता है लेकिन जल्द ही आपको इससे आजादी मिलने वाली है। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है जिसके बाद आप फेस आईडी या फिंगरप्रिंट की मदद से UPI पेमेंट कर सकेंगे। कई बार UPI पेमेंट करने पर पिन गलत हो जाता है जिससे परेशानी होती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक NPCI इस संबंध में कई कंपनियों से बात कर रहा है। कई यूजर्स को पिन याद करने में परेशानी होती है, इसलिए बायोमैट्रिक पिन पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही ग्राहकों को बिना पिन UPI पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है। यदि वास्तव में ऐसा होता है तो UPI पेमेंट के लिए आपको उसी फेस आईडी या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपका फोन लॉक है। बता दें कि हाल ही में यूपीआई पेमेंट की लिमिट 1 लाख से 5 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है।