इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता हंड्रेड में खेलते समय चोटिल हो गए जिससे उनके श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर सवालिया निशान लग गया है। नॉर्दर्न सुपर चार्जस (Northern Super Charges) की तरफ से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ( Manchester Originals) के खिलाफ खेलते हुए तेजी से रन चुराने के प्रयास में 33 वर्षीय स्टोक्स के बाएं पांव की मांसपेशियां खिंच गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। वह दो रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो
गए। अभी तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं लगा है और उनके सामने जल्द ही पूरी तरह से फिट होने की चुनौती होगी। उन्हें मैदान से बाहर निकलने के लिए मेडिकल स्टाफ के कंधों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान वह लगातार अपनी बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग को हाथ से पकड़े हुए थे. श्रीलंका के खिलाफ उसका पहला मैच 21 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।