इम्तियाज अली सिनेमा जगत के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं। साल 2018 में उन्होंने तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) को एक खूबसूरत फिल्म लैला मजनू (Laila Majnu) के साथ बॉलीवुड में लॉन्च किया था।इम्तियाज अली के साथ एकता कपूर ने मिलकर लैला मजनू का निर्माण किया और निर्देशन साजिद अली ने किया है। जब फिल्म सिनेमाघरों में आई तब क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया दी गई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और असफल साबित हुई। मगर 6 साल बाद फिल्म के कारोबार का ग्राफ बदल गया है।
लैला मजनू की ओटीटी रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। लैला (तृप्ति डिमरी) और कैस भट्ट (अविनाश तिवारी) की प्रेम कहानी लोगों के दिल में उतर गई थी। तभी से फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की डिमांड हो रही थी। 9 अगस्त को 6 साल बाद फिल्म को थिएटर्स में दोबारा उतारा गया और इसे मिले रिस्पॉन्स ने हैरान कर दिया।