भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बिजली गिरने से छत में बड़ा छेद हो गया, और प्रधानाध्यापक बाल-बाल बच गए। जब यह घटना हुई, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार विद्यार्थी अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। अचानक जोरदार आवाज के साथ छत में छेद हो गया, और मलबा उनकी कुर्सी पर गिरा। सौभाग्य से, प्रधानाध्यापक उस समय पास की
एक लकड़ी की कुर्सी पर बैठे थे। छत में छेद होने के बाद बारिश का पानी कमरे में भरने लगा, जिससे कार्यालय में काफी नुकसान हुआ। प्रधानाध्यापक ने बताया कि घटना के समय वह और आदेशपाल पास-पास बैठे थे। बिजली गिरते ही पूरा कमरा धुएं से भर गया, और वे समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हुआ। इस घटना के बाद स्कूल के सभी कर्मचारी डर के साये में हैं। बिजली गिरने से कक्ष में दरारें पड़ गईं और सभी बिजली उपकरण और वायरिंग जलकर नष्ट हो गई। एंकर: इस हादसे के बाद स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।