नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) स्वदेशी भुगतान ऐप्लिकेशन भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को एक सहायक कंपनी के तौर पर अलग करने की तैयारी में है। इस कदम का उद्देश्य भीम ऐप की मौजूदगी बढ़ाना और इसके विकास पर अधिक ध्यान देना है। सूत्रों ने बताया कि एनपीसीआई ने ललिता नटराज को नई सहायक कंपनी की मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
नटराज इससे पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ काम कर चुकी हैं। इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने कहा, ‘भीम एक अलग कंपनी होगी। इसे प्रमुख भुगतान ऐप्लिकेशन के रूप में विकसित करने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। सरकार और आरबीआई दोनों इस ऐप के विकास को रफ्तार देने के इच्छुक हैं।एनपीसीआई का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) बाजार में कुछ कंपनियों के एकाधिकार की चुनौती का सामना कर रहा है।