हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, जबकि उत्तरी हिस्सों से मॉनसून रूठा हुआ है. गुरुवार रात को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हुई. गुरुग्राम में लगातार बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है. वहीं, पंचकूला में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार रात को
गुरुग्राम में बारिश आफत बनकर बरसी। देर शाम बारिश से मिलेनियम सिटी के आधुनिक रेलवे स्टेशन में गजब नजारा दिखा और यहां पर कुछ ही घंटे की बारिश के बाद रेलवे स्टेशन की छत से झरने की तरह पानी गिरने लगा। रेलवे स्टेशन पर बनी टीन शेड को चीरकर पानी प्लैटफॉर्म पर गिरता रहा। इसके अलावा, बारिश के बाद यहां पर एक हाईप्रोफ़ाइल सोसाइटी में छज्जे का प्लास्टर गिर गया और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.वहीं, गुरुग्राम के ही बादशाहपुर में भी दुकान की छत गिर गई. लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.