देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में बीते गुरुवार से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने 9 अगस्त 2024 शुक्रवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज राजधानी समेत बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह में बचे हुए दिनों में देशभर के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी. आने वाले दो दिनों तक देशभर में मौसम काफी खुशनुमा रहने वाला है. यूपी में 9
अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है.यूपी में इस हफ्ते मॉनसून काफी मेहरबान होता दिख रहा है. मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, झांसी और प्रयागराज समेत करीब 28 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.